संभल, जुलाई 6 -- संभल। सदर कोतवाली क्षेत्र की एक महिला सिमरन ने पति फैसल, जेठ फैजान और सास बबलेहा के खिलाफ तीन तलाक, दहेज प्रताड़ना और जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है। सिमरन का कहना है कि शादी के 10 महीने बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था, जबकि उसकी मां मतीना परवीन ने शादी में सभी जरूरी चीजें दी थीं। पीड़िता ने बताया कि पुलिस चौकी पर न तो उसकी सुनवाई हुई, बल्कि बिना सहमति के फोटो लेकर समझौते का दबाव बनाया गया। इसके बाद जेठ फैजान ने बदसलूकी करते हुए उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर जान से मारने की कोशिश की। सिमरन ने पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह ने बताया कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...