गंगापार, अक्टूबर 11 -- नौ साल पहले हुए विवाह में दहेज मिलने के बाद भी पति, देवर और जेठ द्वारा महिला को इसलिए पीटा जाने लगा कि वह मायके से दो लाख रुपये नकद दहेज के रूप में और लाए। महिला के मायके वाले दहेज देने में असमर्थता दिखाए तो महिला को पीटकर घर से निकाल दिया गया। पुलिस आयुक्त के आदेश पर बहरिया पुलिस ने दो जेठ, दो देवर और पति पर दहेज और मारपीट का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बहरिया थाना के राम आधार पुत्री मोहनी ने दो दिन पहले पुलिस आयुक्त को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 2016 में थरवई थाना के नारायण पुर निवासी लवकुश पुत्र राम कृपाल के साथ हुई थी। उस समय उसके पिता दहेज में एक लाख नकद समेत जरूरत की सभी चीजे दहेज में देकर उसे उसके ससुराल में विदा किया था। किंतु दो लाख रुपये अतिरिक्त दहेज पति लवकुश, दो देवर और दो जेठ मिलकर मांग...