नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी फिल्म से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनका छोटा सा रोल था। मूवी के डायरेक्टर जेके बिहारी ने बताया है कि जब सलमान को साइन किया तो पता नहीं था कि वह सलीम खान के बेटे हैं। अगर पता होता तो शायद उन्हें कास्ट ना करते। सलमान उस वक्त मूवीज में काम चाहते थे तो बहुत काम पैसों में काम के लिए राजी हो गए।गराज में मिले थे सलमान जेके बिहारी सिद्धार्थ कन्नन के यूट्यूब चैनल पर थे। उन्होंने अपनी फिल्म बीवी हो तो ऐसी में सलमान खान की कास्टिंग के बारे में बताया। जेके बताते हैं कि वह मूवी के लिए असरानी, बिंदू, कादर खान और फारूक शेख को फाइनल कर चुके थे बस फारूक के छोटे भाई की कास्टिंग बाकी थी। उन्होंने बताया, 'मैं अपने गराज में बैठा था और देखा कि एक लड़का सड़क से मेरी तरफ आ रहा है। उसके हाथ में फाइल थी। मैंने...