नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- जेनिफर लोपेज बीते दिनों भारत में थीं। यहां उदयपुर में उन्होंने नेत्रा मंटेना की शादी में परफॉर्म किया था। इस हाई प्रोफाइल वेडिंग में देश-विदेश के कई बड़े सिलेब्स मौजूद थे। जेनिफर लोपेज का परफॉर्मेंस कई वजहों से चर्चा में रहा। साथ ही लोगों के मन में यह भी जिज्ञासा थी कि जेलो ने शादी में परफॉर्म करने का कितना रुपया लिया होगा। अब एक रिपोर्ट में इस अमाउंट के बारे में बताया गया है।जेलो ने झटका कितना पैसा? नेत्रा मंटेना यूएस बेस्ड मल्टी-करोड़ बिजनसमैन राम राजू मंटेना की बेटी हैं। उनकी शादी आंत्रप्रिन्योर वामसी गदिराजू से हुई है। उनका वेडिंग सेलिब्रेशन सुर्खियों में था। कई बड़े सिलेब्स के साथ जेनिफर लोपेज का परफॉर्मेंस भी काफी वायरल हुआ। बताया जा रहा था कि जेनिफर लोपेज ने वहां एकदम कॉन्सर्ट वाला माहौल बना दिया था। पेज सिक...