वाराणसी, अप्रैल 29 -- वाराणसी, संवाद। बाइक सवार उचक्कों ने सोमवार सुबह मार्निंगवॉक से लौट रही 70 वर्षीय महिला की चेन छीन ली। महामनापुरी कॉलोनी में महिला के घर के सामने ही उचक्कों ने पता पूछने के बहाने उन्हें रोका और बातों में उलझाकर घटना को अंजाम दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने पीछा किया, लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आए। सूचना पर एसीपी भेलूपुर ईशान सोनी के साथ थानाध्यक्ष चितईपुर निकिता सिंह मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बाद में डीसीपी काशी गौरव बंशवाल भी मौके पर पहुंचे थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है। उचक्कों की तलाश में सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। महिला बृजबाला देवी के अनुसार वह सुबह साढ़े सात बजे टहल कर लौट रही थी। घर के सामने बाइक सवार दो युवक आए। उनमें से एक ने हेलमेट ...