नई दिल्ली, फरवरी 21 -- फूड व्लॉगर चटोरी रजनी के बेटे तरण के निधन की खबर से उनके फैन्स शॉक्ड हैं। रजनी फिलहाल अपने किसी सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्टिव नहीं। हालांकि दुर्घटना के बाद उन्होंने अपने बेटे के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ कमेंट्स किए हैं जिसे देखकर उनके हर फॉलोअर की आंख नम हैं। बता दें कि 17 फरवरी को रजनी जैन का 16 साल का बेटा रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गया।दिल चीर रहे रजनी के कमेंट्स फूड व्लॉगर रजनी जैन पर बीते दिनों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। उनका इकलौता बेटा तरण इस दुनिया में नहीं रहा। रजनी ने अपने बेटे के इंस्टाग्राम के पुराने पोस्ट पर कमेंट्स किए हैं। निधन के बाद रजनी ने तरण के एक पोस्ट पर लिखा है, 'कहां गया तू राजा'। एक और पोस्ट पर रजनी ने लिखा है, 'घर आजा मेरी जान।' एक और पोस्ट पर लिखा है, 'पता नहीं अब तेरे बिना मैं क्या करूंगी।'क...