लखनऊ, अक्टूबर 17 -- छापेमारी को देखते हुए फैक्टरी में ताला डाला। गोदाम में बड़े पैमाने पर सूजी की बर्फी और हलवा बेचने के लिए रखा गया था। एफएसडीए के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने जब पूछताछ की तो बनाने वाले ही नहीं बता पाए कि ये खाद्य पदार्थ कितने दिन पहले तैयार हुए थे। ऐसे में एफएसडीए ने इसे नष्ट करा दिया। इसी तरह एक जगह बड़े पैमाने पर सोयाबीन निर्मित टोफू पनीर भी नष्ट कराया गया। एफएसडीए ने शुक्रवार को मोहान रोड और पीजीआई वृंदावन योजना क्षेत्र में 1600 किलो सूजी बर्फी सहित कुल 1735 किलो खाद्य सामग्री नष्ट कराई गई। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) के अनुसार शाम पांच बजे तक विभिन्न प्रतिष्ठानों से Rs.1,93,420 रुपये मूल्य का खाद्य पदार्थ जब्त कर नष्ट किया गया। एफएसडीए के सहायक अयुक्त विजय प्रताप सिंह के अनुसार सरोसा भरोसा स्थित आर्यांश ...