नई दिल्ली, जनवरी 21 -- संजू सैमसन 2024 में हुए पिछले टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। उसकी टीस उनके मन में अब भी है। अब 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए संजू सैमसन भारत के प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और बहुत संभव है कि अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे। पिछले वर्ल्ड कप के बाद से उनका करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। ओपनिंग में आजमाए जाने के बाद तो उन्होंने जबरदस्त छाप छोड़ी। पता नहीं कब खेलने को मिलेगा से लेकर अपना टाइम आएगा के पक्के यकीन तक उनका सफर शानदार रहा है। बीसीसीआई की तरफ से जारी किए गए एक वीडियो में संजू सैमसन ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर अपने इसी सफर के बारे में खुलकर बात की है। बतौर क्रिकेटर अपनी यात्रा को लेकर संजू सैमसन कहते हैं, '10 वर्षों में बहुत सारी नाकामी, बीच-बीच में कुछ कामयाबी, ये हमेशा एक समझ से जुड़ी रही कि...