शामली, जुलाई 15 -- सोमवार को दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम कोतवाली पहुंची। बाद में टीम ने कस्बे के मोहल्ला आल दरम्यान में पहुंचकर एक आरोपी का नाम व पता तस्दीक किया। सोमवार को दिल्ली क्राइम ब्रांच के एसआई ओमवीर ने अपनी टीम के साथ कोतवाली पहुंचकर आमद दर्ज करायी। दिल्ली पुलिस ने बताया कि दिल्ली के थाना आर के पुरम में दर्ज मुकदमें में एक आरोपी के नाम व पते के बारे में जानकारी करनी है। बाद में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने मौके पर पहुंचकर आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...