मुजफ्फरपुर, अप्रैल 20 -- बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि छह माह में पताही हवाई से उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी। देश बदला तो 20 साल में बिहार भी बदला है। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी का अहम योगदान है। वे रविवार की शाम श्री अर्जुन बाबू पशु मेला हाट बाजार में मंच से बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि 2005 में बिहार में छह मेडिकल कॉलेज थे, अब 35 मेडिकल कॉलेज हो गये। मधुबनी में प्रस्तावित पीएम के कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराने का आह्वान किया। अर्जुन बाबू ने 80 के दशक में पशु मेले की शुरुआत की। पूर्व मंत्री रामसूरत राय भी पिता के सपनों को साकार करते हुए बीते छह साल में मेला की भव्यता को बढ़ाया है। अब श्री अर्जुन बाबू पशु मेला हाट बाजार बिहार का सबसे बड़ा पशु बाजार है। उन्होंने कहा कि रावण वध के जरिए आज असत्...