मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- मड़वन, एक संवाददाता। जिले में प्रस्तावित पताही हवाई अड्डा निर्माण को लेकर कार्य अब रफ्तार पकड़ने लगा है। बुधवार को सर्वेक्षण के दूसरे दिन तीन सदस्यीय तकनीकी टीम ने दिनभर सर्वे कार्य किया। इस दौरान हवाई अड्डा परिसर में एयरोड्राम रेफरेंस पॉइंट बनाया गया। सेटेलाइट और ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) की मदद से पूरे ग्राउंड की लोकेशन तय की गई और रनवे की स्थिति को चिह्नित किया गया। एसोसिएट कंसल्टेंट टीम के लीडर आरआर शर्मा ने बताया कि अब मैपिंग का काम शुरू कर दिया गया है। जीपीएस टेक्नोलॉजी से 15 किलोमीटर के दायरे में मौजूद हर निर्माण जैसे भवन, पोल, तार आदि की स्थिति मैप पर स्पष्ट रूप से उभर कर आएगी, जिससे भविष्य की योजना तैयार करने में आसानी होगी। टीम में वरिष्ठ विश्लेषक नीरज सिंह, रवींद्र सिंह, भवन निर्माण विभाग के इंजीनि...