मुजफ्फरपुर, जुलाई 11 -- मड़वन, एक संवाददाता। पताही हवाई अड्डा से प्रस्तावित विमान सेवा की तैयारी को लेकर सर्वेक्षण कार्य तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा। इस दौरान टीम ने हवाई अड्डा से 15 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी मोबाइल टावर, हाईटेंशन बिजली टावर, पोल एवं अन्य बाधाओं की गहन मैपिंग कर उनको चिह्नित किया। सर्वेक्षण दल के अनुसार, क्षेत्र में सेलफोन मास्ट टावर, बिजली के पोल एवं 66 हजार केवीए संचरण लाइन के टावरों को चिह्नित कर उसका नक्शा तैयार किया जा रहा है। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि उड़ान मार्ग में कोई अवरोध न हो और विमान संचालन पूरी तरह से सुरक्षित हो सके। एसोसिएट कंसल्टेंट सह टीम लीडर आरआर शर्मा ने बताया कि तीसरे दिन की सर्वे प्रक्रिया में विशेष रूप से हाईटेंशन बिजली टावर और मोबाइल नेटवर्क टावरों को प्राथमिकता दी गई। 15 किल...