मुजफ्फरपुर, मई 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पताही में पैक्स अध्यक्ष के पुत्र व पंसस पति संजय कुमार उर्फ रामनौमी चौधरी की हत्या में पारू और सरैया के चार संदिग्धों को पुलिस ने उठाया है। राजकिशोर चौधरी उर्फ टुनटुन चौधरी की हत्या को अंजाम देने में चिह्नित हुए फरार शूटर पर ही संजय की हत्या करने का आशंका जताई जा रही है। यही नहीं, संजय की हत्या की साजिश रचने का शक जेल में बंद बिट्टू ठाकुर पर ही जा रहा है। पुलिस को आशंका है कि संजय की हत्या की सुपारी शूटर को देने और पूरी साजिश रचने के बाद ही बिट्टू ठाकुर ने टुनटुन चौधरी हत्याकांड में आत्मसमर्पण किया। जेल जाने के बाद बिट्टू के सुपारी शूटरों ने संजय की हत्या कर दी। टुनटुन चौधरी और संजय कुमार की हत्या को अंजाम देने के लिए छोटू राणा गैंग के शूटर को हायर करने किया गया है। जांच में सामने आई इस त...