मोतिहारी, मई 7 -- घोड़ासहन,निज प्रतिनिधि। झरोखर थाना चौक पर सोमवार को वाहन जांच के दौरान पुलिस के द्वारा चोरी के एक हीरो स्पलेण्डर बाइक के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अभय कुमार के अनुसार,घोड़ासहन से नेपाल की ओर जा रहे इस बाइक का नम्बर एचएसडी मशीन में डालने पर गाड़ी चोरी की निकली। मौके पर ही बाइक चालक राजेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। राजेश कुमार यादव नेपाल के रौतहट जिलान्तर्गत संतपुर थाना क्षेत्र के टेंगराहा ग्राम का निवासी बताया गया है। पुलिस के अनुसार पकड़ी गयी बाइक की चोरी को लेकर पताही थाने में वर्ष 2023 में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...