मुजफ्फरपुर, नवम्बर 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। सदर थाना के पताही गांव में राकेश कुमार चौधरी के साथ मारपीट और घर पर चढ़कर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित विजय ठाकुर को गिरफ्तार किया है। सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने रविवार को उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की। सदर थानेदार अस्मित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर उसे दबोचा। घटना के बाद मौके पर पहुंची एसडीपीओ टाउन-2 विनीता सिन्हा ने प्रारंभिक जांच के बाद मामले में आरोपित की गिरफ्तारी का निर्देश दिया था। घटना शनिवार रात करीब नौ बजे हुई थी। इस संबंध में पीड़ित ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें विजय ठाकुर और राजा ठाकुर को आरोपित किया था। राकेश ने पुलिस को बताया था कि गांव में वह एक श्राद्ध का भोज खाने गए थे। इसी बीच आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए एक जमीन के केस में गवा...