मुजफ्फरपुर, मई 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर थाना के पताही में एलपी शाही कॉलेज के पास गुरुवार रात बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर स्थानीय पैक्स अध्यक्ष ललिता देवी के पुत्र संजय चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी। वही, संजय के साथ उसकी बाइक पर सवार पताही निवासी भूंसा कारोबारी गुड्डू सिंह गोली लगने से घायल है। उसे बैरिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संजय की पत्नी रेखा देवी स्थानीय पंचायत समिति सदस्य है। मां और पत्नी के पंचायत कार्यों को संजय ही देखते थे। खुद प्रॉपर्टी डीलिंग भी करते थे। हत्या में जमीन विवाद और राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के बिंदू पर पुलिस जांच कर रही है। संजय की मौत के बाद अस्पताल में ही आक्रोशित ग्रामीणों व परिचितों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस अधिकारियों से ग्रामीणों की बकझक भी हुई। जमीन के विव...