मोतिहारी, जून 9 -- पताही। मुजफ्फरपुर में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म व उसकी के विरोध में ई संजय कुमार के नेतृत्व में जन सुराज पार्टी के बैनर तले पताही प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना चौक पर रविवार की देर संध्या कैंडल मार्च निकाला गया।पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार व स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ नारे लगाए। चिरैया विधानसभा के जन सुराज के नेता ई.संजय कुमार ने कहा कि सिर्फ अस्पताल के अधिकारियों को निलंबित करने से उक्त लड़की को न्याय नहीं मिलेगा बल्कि सरकार को अस्पताल की अव्यवस्थाओं की उच्चस्तरीय जांच करानी चाहिए । कैंडल मार्च में प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा, संतोष राउत थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...