मोतिहारी, मई 15 -- पताही (पूर्वी चम्पारण ) पताही प्रखंड बीआरसी कार्यालय परिसर में दूसरे दिन बुधवार को बीपीएससी से चयनित टीआरई - 3 के 26 शक्षिकों को पदस्थापन पत्र दिया गया। विभाग द्वारा जारी नर्दिेश के अलोक में सभी बीआरसी कार्यालय में बीपीएससी से चयनित टीआरई -3 के शक्षिकों को मंगलवार से पदस्थापना पत्र वितरण किया जा रहा है । ऐसे शक्षिक जिनका काउसिलिंग में कागजात सही पाए गए थे उन्हें ही यह पदस्थापना पत्र मिलेगा। जिसके बाद वे सभी शक्षिक 15 मई से 31 मई तक वद्यिालयों में अपना योगदान करेंगे। पताही प्रभारी प्रखंड शक्षिा पदाधिकारी सह प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रवी कुमार भारती ने कहा की पताही बीआरसी में दूसरे दिन बुधवार को 26 शक्षिकों को पदस्थापना पत्र दिया गया है। जबकि प्रथम दिन मंगलवार को 28 शक्षिकों को दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...