मोतिहारी, अप्रैल 9 -- पताही,एसं। पताही प्रखंड स्थित प्रखंड स्तरीय वद्यिुत कार्यालय में विगत एक अक्टूबर को हुए तोड़फोड़ मामले की नामजद महिला अभियुक्त रंजु देवी को पताही पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया कि विगत वर्ष एक अक्टूबर को कुछ महिला और पुरुषों द्वारा बिजली विभाग कार्यालय और प्रखंड कार्यालय में तोड़फोड़ कर सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया था। जिसको लेकर वद्यिुत विभाग द्वारा पांच नामजद और लगभग पचास अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। प्राथमिकी के बाद से ही महिला फरार चल रही थी जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। तथा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...