मोतिहारी, अप्रैल 27 -- पताही, एसं। भारत सरकार के कृषि कल्याण मंत्रालय के नर्दिेश के अलोक मे एग्री स्ट्रेक कार्यक्रम के अंतर्गत पताही प्रखंड में भी फार्मर्स (किसान)रज्ट्रिरी का कार्य शुरू हो गया है। इसके तहद प्रथम फेज में प्रखंड के कुछ गावों मे फार्मर्स (किसान) रज्ट्रिरी का कार्य किया जा रहा है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रभात ने बताया कि इसमें किसानो का पंजीयन संख्या, स्वयं के नाम जमाबंदी रसीद जिसमें खाता, खेसरा नश्चिति रूप से अंकित होना चाहिए। आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर के साथ किसान अपने पंचायत में प्रतिनियुक्त कृषि कर्मी एवं राजस्व कर्मचारी से सम्पर्क कर अपना फार्मर्स (किसान ) रज्ट्रिरी का कार्य करा रहे हैं। प्रथम फेज में प्रखंड के पताही यदु, बेला बैजू, बोकाने कला, वृता टोला, जिहुली पंचायत आदि में कृषि कार्यालय या पंचायत भवन पर कैम्प लगाकर...