मोतिहारी, जून 15 -- पताही, निज संवाददाता। पताही प्रखंड के पताही पूर्वी पैक्स में चुनाव के लिए बिहार राज्य नर्विाचन प्राधिकार द्वारा एक बार फिर तिथि का नर्धिारण कर दिया गया है। बिहार राज्य नर्विाचन प्राधिकार द्वारा पताही पूर्वी पैक्स के चुनाव हेतु मतदाता सूची का प्रकाशन आगामी 20 जून 2025 को नर्विाचन पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा। साथ ही 27 एवं 28 जून को प्रखंड कार्यालय में अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन दाखिल किया जायेगा। 30 जून एवं 1 जुलाई को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी। 3 जुलाई को अभ्यार्थी नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे, जिसके बाद उसी दिन चुनाव चन्हि आवंटन कर दिया जायेगा। 10 जुलाई को सुबह 7 बजे से 4.30 तक मतदान होगा तथा चुनाव के बाद उसी दिन मतो की गणना की जाएगी। प्रखंड नर्विाची पदाधिकारी सह बीडीओ सम्राट जीत ने बताया कि पताही पूर्वी पैक्स...