मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के पताही चौक पर रविवार को गैस टैंकर और पिकअप वाहन में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे के कारण सड़क पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि, दोनों वाहनों में सवार लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हादसे की सूचना पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सामान्य कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...