मुजफ्फरपुर, जुलाई 16 -- मुजफ्फरपुर, कुंदन कुमार। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने राज्य सरकार को मुजफ्फरपुर के पताही समेत सूबे के छह हवाई अड्डों से उड़ान की फिजिबिलिटी व ओएलएस सर्वे की रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट के अनुसान घरेलू विमान सेवा को लेकर भी पताही हवाई अड्डे को छोड़ बाकी पांचों हवाई अड्डों से 19 सीटर विमान उड़ाने के लिए भी जमीन की दरकार है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में इन हवाई अड्डों के विकास पर 27 जुलाई को चर्चा होगी। इसमें संबंधित जिले के डीएम शामिल होंगे और जमीन अधिग्रहण पर निर्णय लिया जाएगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अपनी फिजिबिलिटी रिपोर्ट में बताया है कि इन हवाई अड्डों से छोटे 19 सीटर विमानों की उड़ान ही संभव है। पांच पर छोटे विमानों को उड़ाने के लिए भी जमीन अधिग्रहण करना होगा। इनमें एक पताही हवाई अड्डा ही है जो 19 सीटर विमान के लिए उपय...