मोतिहारी, नवम्बर 16 -- पताही,निज संवाददाता। पताही थाना क्षेत्र के चैनपुर में शनिवार की रात्रि दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई। सूचना पर पकड़ीदयाल डीएसपी कुमार चंदन,पताही थानाध्यक्ष बबन कुमार पुलिस पदाधिकारी के साथ पहुंचे और मामले को शांत कराया। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से प्राप्त आवेदन के आधार पर चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैं।पकड़ीदयाल डीएसपी कुमार चंदन ने बताया कि थाना क्षेत्र के चैनपुर और बेतौना परती टोला के कुछ युवक में शनिवार की रात्रि झड़प हुई । जिसके बाद बेतौना से धीरे धीरे और लोग वहां पहुंचे फिर चैनपुर के भी लोग धीरे धीरे इकठ्ठा हो गए। मामला आपसी झड़प के बाद दो समुदायो के बीच होने लगा। जिसकी सूचना प्राप्त हुई। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंच दोनों पक्षो को शांत किया। तथा दोनों पक्षो के चार ...