मोतिहारी, जुलाई 8 -- पताही,निज संवाददाता। पताही प्रखंड क्षेत्र के पदुमकेर पंचायत में पानी के लिए हाहाकार मच गया है। पानी के लिए लम्बी कतार लग रही है। प्रखंड में बारीश नहीं होने व पड़ रही भीषण गर्मी के कारण पानी का लेयर काफ़ी नीचे चला गया है।जिसके कारण पानी की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। कुछ पंचायतो में तो नलजल चालू होने से पानी तो मिल जा रहा है पर पदुमकेर पंचायत में लगे पानी टंकी चालू नहीं होने के कारण पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। उक्त पंचायत के अधिकतर घरों के चापाकल से पानी निकलना बन्द हो चुका है। कुछ चापाकल से पानी निकल रहे उसपर लोग लम्बी लम्बी लाइन लगाकर बारी बारी पानी भर रहे। वह भी इतना ही पानी निकाल पा रहे जिससे आवश्यक कार्य हो सके और अपनी प्यास बुझा सके। स्नान करने और कपड़े आदि धोने के लिए लोग पोखर, तालाब आदि के पानी का सहारा लेने...