मोतिहारी, अक्टूबर 6 -- पताही, निज संवाददाता। नेपाल अधिग्रहण क्षेत्र तथा प्रखंड क्षेत्र में हुई लगातार बारिश से प्रखंड के देवापुर पंचायत से होकर गुजरने वाली बागमती नदी का जलस्तर शनिवार की रात्रि से लगातार बढ़ रहा है। नेपाल में भारी बारिश के कारण सभी नदियां उफान पर है। भारी बारिश के कारण बांध में बड़े बड़े रेन कट बन गए हैं। इसके कारण क्षेत्र के लोगों में बांध टूटने का भय बना हुआ है। हालांकि बागमती प्रमंडल द्वारा रेन कट को भरने का कार्य किया जा रहा है। फिर भी आस पास के लोग भय में जी रहे हैं। स्थानीय पुलिस व प्रशासन लगातार बांध की निगरानी कर रहे हैं। पचपकड़ी थानाध्यक्ष पूजा कुमारी सदलबल कुछ समय अंतराल पर बांध और नदी के जलस्तर का मुआयना कर रही हैं। वहीं पताही सीओ नाज़नी अकरम भी बांध व जलस्तर का मुआयना कर नज़र बनाए हुए हैं। सीओ नाज़नी अकरम ने कहा कि ...