मोतिहारी, मई 2 -- पताही प्रखंड के पंचायतों में डोर टू डोर कचरा उठाव केवल कागजों तक ही सिमट कर रह गई है। प्रखंड के आधा से ज्यादा पंचायतो में कचरा घर बन चुके हैं। कचरा उठाव के लिए रिक्शा, ई रिक्शा आदि की खरीद हो चुकी है तथा कचरा रखने हेतु बाल्टी भी वितरण की जा चुकी है। पर धरातल पर कही भी कचरा उठाव होते नज़र नहीं आ रहा है। कचरा उठाव की व्यवस्था काफ़ी लचर है। जिसके कारण सभी पंचायतो में अभी भी कचरा सड़क किनारे या यत्र तत्र फेंके जा रहे हैं। जिन पंचायतो में कचरा प्रबंधन इकाई का निर्माण हुआ है। वहां की भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। वहीं बहुत से पंचायतों में कचरा प्रबंधन इकाई का अभी भी निर्माण नहीं किया गया है। प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी पंचायतो में यहां वहां कचरा फेंके जाने से आम लोगों को काफ़ी परेशानी होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...