मोतिहारी, जून 10 -- पताही। पताही प्रखंड में विभागीय भवन के आभाव में एक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाड़े के एक कमरे में चलता है तो दूसरा पुराना व जर्जर भवन में संचालित होता है। पताही प्रखंड में अभी जिहुली, कोदरिया, सुगापीपर और बराशंकर कुल चार अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संचालित है, जिसमें सुगापीपर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भाड़े के एक मात्र कमरे में संचालित होता है। जबकि प्रखंड का बाराशंकर और कोदरिया अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भवन काफ़ी पुराना है तथा जर्जर हो गया है, जिसे मरम्मत कर और रंग रोगन कर मरीजों का उपचार किया जा रहा है। वहीं जिहुली का भवन अभी नया निर्माण हुआ है। चारो अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र में दो दिन डॉक्टर उपलब्ध रहते हैं। अन्य दिनों में जीएनएम के द्वारा ही मरीजों का इलाज किया जाता है। डॉक्टर...