हजारीबाग, सितम्बर 22 -- केरेडारी । प्रतिनिधि । सांसद खेल महोत्सव के तहत केरेडारी प्रखंड के कृषि फार्म मैदान में रविवार को नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैंच का आयोजन किया गया। इस प्रखण्ड स्तरीय फाइनल मैच में पताल बनाम मनातू टीम मैदान में उतरे। इस मैंच में दोनों टीम के खिलाड़ियों का खेल रोमांच भरा रहा । इसी खेल के दौरान पताल टीम ने मनातू की टीम को 2 -1 से पराजित करते हुए फाइनल मैच में जीत हासिल किया। इस मैच के विजेता टीम को सांसद मनीष जयसवाल और विधायक रौशनलाल चौधरी के हाथो 25 हजार रुपये नकद के साथ शील्ड मैडल देकर सम्मानित किया। वही उपविजेता टीम मनातू को 15 हजार रुपये नगद और छोटा शील्ड दिया गया। इस मौके पर सांसद मनीष जयसवाल ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल जरूरी है । खेल में महेनत किजिए हम लोगों आगे ले जाने में पूरी तरह सहयोग करेंगे। इसी तरह से ...