हमीरपुर, जून 21 -- हमीरपुर। मुख्यालय को बिजली की समस्या से निजात दिलाने को लेकर शुक्रवार को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने डीएम को ज्ञापन देकर हमीरपुर की बिजली को पतारा फीडर से जोड़ने की मांग की है। अध्यक्ष विवेक गुप्ता के नेतृत्व में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने डीएम को ज्ञापन देकर बताया कि सुमेरपुर से हमीरपुर आई 33 केवी की लाइन जर्जर है। आए दिन फाल्ट होने की वजह से कई-कई घंटे बिजली संकट रहता है। गर्मी में लोगों का हाल बेहाल है। इसलिए हमीरपुर की लाइन को पतारा के 132 पावर स्टेशन से जोड़ा जाए ताकि कोई दिक्कत होने पर मुख्यालय के बाशिंदों को बिजली संकट से न जूझना पड़े। ज्ञापन देने वालों में हृदेश मिश्रा, अवधेश गुप्ता (लाला), महेश गुप्ता, रामबाबू गुप्ता, रमाकांत तिवारी, मनीष गोयल, शरद गुप्ता, शाश्वस्त ओमर, प्रिंस सोनी, आदित्य गुप्ता, राधे सवित...