पीलीभीत, नवम्बर 18 -- पूरनपुर, संवाददाता पताबोझी और भीकमपुर क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले बाघ की तलाश में वन विभाग की टीम ने सोमवार की रात भी कांबिंग की, लेकिन किसी भी स्थान पर बाघ की लोकेशन नहीं मिल सकी। भीकमपुर में ताजा पगमार्क मिले है। टीम लगातार निगरानी में लगी हुई है। बीते कई दिनों से गांव पताबोझी के पास बाघ की चहल कदमी थी। यहां पर बाघ ने एक ग्रामीण को भी मार दिया था। इसके कुछ दिन बाद आवारा पशुओं का शिकार कर दहशत बढा दी थी। एक दिन पहले भीकमपुर में बाघ ने पशु का वध कर दिया। इसके बाद दोनों की स्थानों पर रात और दिन में टीम काबिंग कर रही है। सोमवार की रात पताबोझी में टीम को बाघ की कहीं लोकेशन नहीं मिली और शिकार की भी सूचना नहीं थी। गांव भीकमपुर में बाघ के पदचिंह देखे गए। वन विभाग ने ग्रामीणों से सावधान रहने, खेतों में अकेले न जाने और पशुओ...