पीलीभीत, नवम्बर 18 -- पीलीभीत। कलीनगर के पताबोझी और भीकमपुर क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले बाघ की तलाश में वन विभाग की टीम ने सोमवार की रात भी कांबिंग की, लेकिन किसी भी स्थान पर बाघ की लोकेशन नहीं मिल सकी। न ताजा पगमार्क मिले और न ही किसी शिकार की सूचना, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। टीमों ने गन्ने के खेतों और जंगल की ओर लगते हिस्सों में खोजबीन की। अधिकारियों का कहना है कि बाघ संभवतः जंगल में चला गया है, लेकिन एहतियातन गश्त और निगरानी जारी रहेगी। वन विभाग ने ग्रामीणों से सावधान रहने, खेतों में अकेले न जाने और पशुओं को खुले में न छोड़ने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...