गढ़वा, जनवरी 23 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। शुक्रवार को सदर प्रखंड के पतसा गांव में निरंतर संचालित सामाजिक सहायता अभियान के अंतर्गत मजदूर एवं जरूरतमंद परिवारों के बीच गर्म वस्त्र एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया। उस दौरान बच्चों से लेकर महिलाओं और बुजुर्गों तक को ठंड से बचाव के लिए विभिन्न प्रकार के वस्त्र उपलब्ध कराए गए। वितरित सामग्री में स्वेटर, जैकेट, जींस, शर्ट, फ्रॉक, कुर्ता, पैंट, मोजा, टोपी एवं चप्पल सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल थीं। सहायता पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर राहत और संतोष की झलक साफ दिखाई दी। उक्त अवसर पर कार्यक्रम के समन्वयक अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि यह अभियान समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। जरूरतमंद परिवारों को ठंड के मौसम में किसी प्र...