बांका, मई 31 -- शंभूगंज (बाका), एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के करसोप पंचायत स्थित पतवारा गांव में अनुसूचित जाति टोला तक जाने वाली पथ बनते ही दरकना शुरू हो गया है। जिससे ग्रामीणों में घोर नाराजगी है। ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 62. 660 लाख की प्राक्कलित राशि से तीन माह पूर्व बना सड़क की हालत जर्जर हो गई है। बताया कि सरकार एक तरफ भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाने में लगी हुई है, दूसरी तरफ पुल - पुलिया और सड़क निर्माण में बजट के अनुरूप काम नहीं हो रहा है। जिससे जनमानस में रोष की भावना प्रबल होते जा रही है। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से करीब 66 लाख की लागत से मंदिर से टोला तक करीब आधे किलोमीटर तक सड़क बनाया गया। कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग की देखरेख में संवेदक मधुमिता कुमारी द्वारा सड़क निर्माण कार्य संपन...