हल्द्वानी, सितम्बर 30 -- हल्द्वानी, संवाददाता। वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष नवीन वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में बहुउद्देशीय शिविर लगाने की पहल नैनीताल जिले के पतलोट से की जा रही है। पतलोट में शिविर 4 अक्तूबर को जिला प्रशासन के सहयोग से लगेगा। यह शिविर का मुख्य केंद्र वरिष्ठ नागरिक होंगे। समाज कल्याण विभाग द्वारा उन्हें महत्वपूर्ण यंत्रों का वितरण किया जाएगा, साथ ही चिकित्सा विभाग के विशेषज्ञ स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। शिविर में पेयजल, विद्युत, कृषि, वन और उद्योग जैसे विभागों के अधिकारी भी रहेंगे, जो मौके पर ही समस्याओं का समाधान करेंगे। कुमाऊं मंडल में पतलोट के अलावा अल्मोड़ा के सल्ट, बागेश्वर के सामा और पिथौरागढ़ के गुंजी जैसे दूरस्थ क्षेत्रों में भी शिविर लगवाने की प्रक्रिया चल रही है।...