नई दिल्ली, जुलाई 26 -- अपने फैशन सेंस से हमेशा से सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक बात बताई है। उन्होंने बॉडी डिस्मॉर्फिया और अपनी खान-पान की बुरी आदतों के बारे में जिक्र किया। अंशुला कपूर के साथ यूट्यूब शो 'बंक विद उर्फी' में सोशल मीडिया स्टार ने बॉडी इमेज से उनके फिजिकल और मेंटल वेल बींग पर पड़ने वाले असर पर बात की।बॉडी डिस्मॉर्फिया हुआ उर्फी जावेद ने कहा, 'मुझे तीन-चार साल पहले बॉडी डिस्मॉर्फिया हो गया था। मुझे भूख से बहुत तकलीफ हो रही थी। मैंने खाना बंद कर दिया। मैं बस एक बहुत ही पतली इंसान बनना चाहती थी। काफी ज्यादा दुबली, जिसकी वजह से मैंने खाना बंद किया। मैं दिन में सिर्फ 3-4 चिकन पीस खाती थी और यहां तक कि वर्क आउट भी नहीं करती। सिर्फ दौड़ती रहती थी।'चिड़चिड़ी रहती थीं हालांकि, एक खास त...