नई दिल्ली, अगस्त 2 -- ब्यूटी टिप्स को काफी सारे मिल जाते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि सब आपके काम आए। कुछ सवाल बिल्कुल पर्सनलाइज होते हैं जिनके जवाब की जरूरत केवल आपको होती हैं। जैसे कि कच्चे दूध का चेहरे पर इस्तेमाल कितना असरदार होगा या फिर पतले होठों पर लिपस्टिक नहीं टिकती तो क्या करें। ऐसे ब्यूटी से जुड़े कुछ सवालों के जवाब दे रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट। मुझे लिपस्टिक लगाने का बहुत ज्यादा शौक है, पर मेरे होंठों पर लिपस्टिक न टिकती है और न ही अच्छी लगती है। मेरे होंठ बहुत ज्यादा पतले हैं। लिपस्टिक लगाते वक्त मैं किन बातों का ध्यान रखूं कि होंठ थोड़े बड़े और खूबसूरत दिखें। - धान्या पांडेय, गोरखपुर लिपस्टिक आप पर भी अच्छी लगेगी, बस आपको उसे लगाने का सही तरीका चुनना होगा। सबसे पहले अपने होंठों के आकार को ध्यान में रखते हुए सही प्रकार की लिपस्टिक अ...