फतेहपुर, नवम्बर 24 -- फतेहपुर। जिला अस्पताल में मरीजों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठने के बाद सोमवार टीम जांच करने पहुंची। शासन से स्तर से गठित जांच कमेटी ने जिला अस्पताल पहुंच संबंधित डाक्टर, फार्मासिस्ट और कुक के बयान दर्ज किये। किचन पहुंच कर भोजन का परीक्षण किया। सोमवार को टीम को भोजन की गुणवत्ता ठीक मिली। बावजूद इसके टीम ने सैंपलिंग की है। मामले की जांच रिपोर्ट बनाकर टीम जल्द शासन को सौंपेगी। बता दें कि बीते दिनों आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' ने हल्दी से पीली कर परोसी जा रही पानी वाली दाल शीषर्क से खबर प्रकाशित कर जिला अस्पताल में मरीजों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे। खबर प्रकाशित होने के बाद डीएम ने सीडीओ, डीडीओ को जांच के लिये अस्पताल भेजा था। अधिकारियों ने जांच की थी। सीएमएस ने प्रथम दृष्टया ला...