अल्मोड़ा, दिसम्बर 26 -- भैसियाछाना के कनारीछीना बिनूक पतलचौरा सड़क छह माह बाद भी अधर में है। 2020 में सड़क को मंजूरी मिल गई थी। सर्वे, अर्थ टेस्टिंग, वन विभाग से एनोओसी के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं किया जा सका है। आज भी लोग दो किमी की खड़ी चढ़ाई चढ़कर आवाजाही करने को मजबूर हैं। स्थानीय प्रताप सिंह नेगी ने बताया कि सड़क नहीं होने से मरीजों, बुजुर्गों, महिलाओं आदि को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...