गढ़वा, दिसम्बर 1 -- फोटो कांडी एक-विजयी टीम को ट्रॉफी प्रदान करते मुख्य अतिथि। कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड की पतीला पंचायत के बेलहथ गांव में रविवार को जय माता दी फुटबॉल क्लब के तत्वावधान में खेले गए फाइनल मुकाबले में पतरिया की टीम ने एक गोल से मुकाबला जीतकर खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबला शिवपुर व पतरिया पंचायत की टीम के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले में निर्धारित समय में दोनों टीम के तरफ से एक-एक गोल किया गया था। मैच बराबरी पर था, उसके बाद फैसला पेनाल्टी से हुआ। उसमें पतरिया की टीम 5-4 से खिताब अपने नाम कर लिया। टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि झारखंड युवा विकास पार्टी के सुप्रीमो रजनीश रंजन दुबे उर्फ विकास दुबे व पतीला पंचायत मुखिया सह मुखिया संघ के कांडी प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार दुबे ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया। मौके पर पतील...