रांची, जनवरी 23 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। पतराहातू के राढ़ू नदी तट पर 26 जनवरी को आयोजित होने वाले किसान मेला सह टुसू मेला को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर सिल्ली प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक ने पुलिस प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने पुलिस महानिदेशक, वरीय पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक सिल्ली एवं थाना प्रभारी सिल्ली के नाम एक लिखित शिकायत पत्र सौंपा है। शिकायत पत्र में प्रमुख ने उल्लेख किया है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर हर वर्ष पतराहातू में किसान मेला सह टुसू मेला का आयोजन होता है, जिसमें बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल होकर मेले का आनंद लेते हैं। यह मेला क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान से जुड़ा हुआ है। उन्होंने पूर्व अनुभवों और ग्रामीणों से प्राप्त सूचनाओं का हवाला देते हुए बत...