रांची, सितम्बर 13 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। प्रखंड के पतराहातु स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शनिवार को 10 बेड का मॉडल स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य का शिलान्यास स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने किया। इस अवसर पर सिल्ली विधायक अमित कुमार महतो, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा और खिजरी विधायक राजेश कच्छप समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। निर्माण कार्य स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा लगभग चार करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि यह अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा और क्षेत्र की गरीब एवं असहाय जनता के लिए वरदान साबित होगा। प्रतिभा सम्मान समारोह में 161 छात्रों को मिला सम्मान शिलान्यास के पश्चात स्वास्थ्य मंत्...