रांची, मई 24 -- सिल्ली। सिल्ली के पतराहातु स्थित हरि मंदिर में शनिवार को पांच दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया है। आयोजन 20 से 25 नई तक चलेगा। शनिवार को कीर्तन सुनने के लिए मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। कीर्तन की प्रस्तुति के लिए बंगाल के बांकुड़ा,अड़सा, तेतला,कालीमाटी और चंद्रकोणा सहित अलग- अलग जगहों से छह कीर्तन मंडलियों के कलाकार कीर्तन की प्रस्तुति कर रहे है। आयोजन के दौरान प्रसाद वितरण और आरती का अभी आयोजन किया गया है। आयोजन समिति ने सभी सदस्य सहित गांव के लोग इसमें काफी सहयोग कर रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...