काशीपुर, नवम्बर 19 -- जसपुर। फीकापार एवं किसान सेवा सहकारी समिति में पांच वार्डों में बुधवार को चुनाव पूरा हो गया है। गढ़ीनेगी साधन सहकारी समिति में सभी सदस्य निर्विरोध घोषित हो गए। बुधवार को फीकापार एवं किसान सेवा सहकारी समिति में चुनाव हुआ। फीकापार समिति के दो वार्ड गुलरगौजी और पूरनपुर के वार्ड सदस्यों सुनीता मनीषा, लव कुमार, लोकेश कुमार के लिए वोट डाले गए। गुलरगोजी से सुनीता देवी तो पूरनपुर से लोकेश सिंह निर्वाचित घोषित किए गए। एमडी अरूण सोलंकी ने बताया कि समिति में पूर्व में नौ सदस्य निर्विरोध हो चुके है। एमडी एमएल वर्मा ने बताया कि पतरामपुर से तरसेम कौर, महुआडाबरा से धमेंद्र प्रताप वत्सल, मेघावाला से गौरव कुमार विजयी रहे। आठ सदस्य पूर्व में निर्विरोध घोषित हो चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...