रामगढ़, फरवरी 24 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। पतरातू वन क्षेत्र के नए रेंजर राकेश कुमार सिंह ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर भुरकुंडा हुरूमगढ़ा स्थित वन विभाग के कार्यालय में स्वागत समारोह का आयोजन हुआ। इसमें वन विभाग के कर्मचारियों ने बुके भेंट कर नए रेंजर का स्वागत किया। मौके पर रेंजर राजेश कुमार सिंह ने कहा कि पतरातू वन क्षेत्र में चल रहे अवैध कार्यों पर अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता होगी। इसके अलावा पौधरोपण व संरक्षण की दिशा में विभाग कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि वन क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर टीम लगातार गश्त करेगी। साथ ही लोगों को वन संपदा की रक्षा के लिए प्रेरित करेगी। समारोह में विभाग के प्रभारी वनपाल अनिल कुमार, उत्तम कुमार, वनरक्षी वीरेंद्र कुमार, विकास राम, लगनू राम, शंकर राम, सुमित टोप्पो ने रेंजर का स्वगत किया।

हिंदी हि...