रामगढ़, जनवरी 21 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा रामगढ़ जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा ने बुधवार को प्रेस बयान जारी किया। बताया कि इस वर्ष कायस्थ महासभा रामगढ़ जिला का वनभोज सह परिवार मिलन समारोह पतरातू डैम में 25 जनवरी 2026 को होगा। इसे लेकर पिछले सप्ताह श्री श्री चित्रगुप्त मंदिर भुरकुंडा में एक विशेष बैठक हुई थी। जिसमें वहां के चित्रांश परिवार के साथ बैठक का आयोजन कर कार्य योजना बनाई गई। श्री सिन्हा ने महासभा के आगामी कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। बताया कि कार्यक्रम की सफलता को लेकर महासभा के जिला पदाधिकारियों के बीच कार्य का बंटवारा कर दिया गया है। जिला कोषाध्यक्ष डॉ रोहित कुमार वर्मा को कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया है। वहीं, युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रशांत कुमार सिन्हा को सह संयोजक बनाया गया है। विविध कार्य य...