रामगढ़, मई 22 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। पतरातू रेलवे स्टेशन के निकट बुधवार की शाम राष्ट्रभक्त ओबीसी मोर्चा की ओर से पराक्रमी सेना सम्मान सभा का आयोजन किया गया। रिमझिम बारिश के बीच दुश्मन देश की सीमा में आतंकियों के महत्वपूर्ण ठिकानों पर सफलतापूर्वक प्रहार कर पूरे देश और दुनिया में अपनी शौर्य एवं पराक्रम का लोहा मनवाने वाले भारतीय सेना के सम्मान में यह कार्यक्रम किया गया। राष्ट्रभक्त ओबीसी मोर्चा की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम पतरातू रेलवे स्टेशन के समीप नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के सामने पराक्रमी सेना सम्मान सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रभक्त ओबीसी मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सुबोध कुमार ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में केंद्रीय अध्यक्ष सुबोध कुमार और पदाधिकारी और स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय गीत जन-गण-मन गाए। फिर भार...