रामगढ़, जून 25 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत पतरातू ब्लॉक के निकट मंगलवार की रात एक पान गुमटी में चोरों ने ताला तोड़कर चोरी कर ली। इस बाबत पीड़ित विनोद कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात चोरों ने उसके गुमटी का ताला तोड़ कर हजारों रुपए के समान और कुछ नगद रुपए चुरा ले गए। जबकि पान गुमटी में सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ था। जिसे चोरों ने तिरछा करके आराम से गुमटी में रखे हुए सामान को चोरी कर लिया। घटना के बाद बुधवार को पतरातू पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...