रांची, अगस्त 4 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (पीवीयूएनएल) से 800 मेगावाट बिजली उत्पादन की दिशा में अंतिम तैयारी पूरी कर ली गई है। एनटीपीसी और जेबीवीएनएल की इस संयुक्त उपक्रम वाली यूनिट से 15 अगस्त के बाद किसी भी दिन व्यावसायिक उत्पादन आरंभ किया जा सकता है। इससे पहले छह अगस्त को तीसरा और अंतिम ट्रायल रन प्रस्तावित है। उत्पादन की तैयारी के साथ-साथ ट्रांसमिशन इंफ्रास्ट्रक्चर भी लगभग पूरा हो चुका है। पतरातू से कटिया ग्रिड तक 400 केवी की डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन को रविवार के दिन बिना लोड के सफलतापूर्वक चार्ज कर लिया गया है। पीवीयूएनएल के पहले चरण में 800 मेगावाट की तीन यूनिटों में से पहली यूनिट पूरी तरह तैयार है। इससे पूर्व दो सफल ट्रायल रन हो चुके हैं। इस यूनिट से उत्पादित बिजली का 85% हिस्सा झारखंड को मिल...