रामगढ़, जुलाई 13 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। पतरातू क्षेत्र में दो दिनों से एक सांड ने आतंक मचा रखा है। इसने शनिवार की सुबह ब्लॉक मोड़ के निकट दो व्यक्तियों पर हमला कर घायल कर दिया। इसमें एक पैदल चलने वाले व्यक्ति धनेश्वर राम पर हमला कर दिया। जबकि इसी सांढ ने एक मोटरसाइकिल सवार तुलसी महतो को दौड़ाकर मारा। दोनों व्यक्तियों को प्राथमिक इलाज के लिए सामुद्रिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू लाया गया। जहां पर डॉक्टर अमित तिर्की ने दोनों का प्राथमिक चिकित्सा किया। लोगों का कहना है कि सांड अपना मानसिक संतुलन खो चुका है। स्थानीय प्रशासन से सांड को पकड़ने की मांग की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...